दुर्ग

महापौर की अध्यक्षता में बैठक
24-Sep-2024 4:24 PM
महापौर की अध्यक्षता में बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 24 सितंबर।
नगर पालिक निगम भिलाई- चरौदा कांफ्रेंस हाल में सोमवार को मेयर इन काउंसिल की बैठक आहूत की गयी। जिसमें महापौर निर्मलकर कोसरे सहित सभी एमआईसी सदस्य व अधिकारीगण शामिल रहे। 

बैठक में सबसे पहले  15 वे वित्त आयोग मद अंतर्गत क्षेत्र के तालाबों का रिजुविनेशन कार्य एवं 15 वें वित्त आयोग मद अंतर्गत मिलियन प्लस सिटी के अग्लोमरेशन टाईड फंड से निविदा आमंत्रण पर विचार उपरांत निर्णय लिया गया। 

एमआईसी सदस्य मोहन साहू, मनोज कुमार, ईश्वर साहू, एस. वेंकट रमना,  एम जॉनी, दीप्ति आशीष वर्मा, संतोषी निषाद, देवकुमारी भलावी के साथ निगम कमिश्नर डी.एस.राजपूत, कार्यपालन अभियंता सुनील जैन, सहायक अभियंता प्रशांत शुक्ला, सहायक राजस्व अधिकारी अरूणिमा दुबे, सचिवालय लिपिक मुकेश यादव एवं जनसंपर्क लिपिक विकास चन्द्र त्रिपाठी सहित अन्य कर्मचारी बैठक में उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट