दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 24 सितंबर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में बारिश के मौसम के साथ गर्मी और उमस के बीच में जलजनित बीमारियां फैलती है। उन्हें रोकने के लिए आयुक्त बजरंग दुबे द्वारा स्वास्थ्य विभाग को कार्रवाई हेतु निर्देशित किए है। इसी तारतम्य में जोन क्रं. 02 वैशाली नगर के वार्ड क्रं. 22 कुरूद बस्ती में अभियान चलाया गया। जिसमें डेंगू मेलेरिया, मच्छर उन्मूलन हेतु मैलाथियान, टेमिफास, जला आयल का छिडक़ाव किया गया। विशेष रूप से कुलरो, गमलो, जल जमाव वाले क्षेत्रों जहां भी पानी रूकने की संभावना है उन जगहो पर दवा छिडक़ाव किया जा रहा है। घर-घर जाकर क्लोरिन टेबलेट का वितरण भी किया जा रहा है।
सभी लोगों को समझाइश दी जा रही है कि कहीं पर भी पानी जमा नहीं होने देवे। निगम की टीम घर-घर के साथ, स्कूलों, भवनों, हास्टलों, आवासीय परिसरों आदि क्षेत्रों में जाकर गहनता के साथ छिडक़ाव कर रही है एवं आवश्यक जानकारी भी दे रही है। सोमवार को 245 कुलर, 80 गमले, 45 कंटेनर, 35 जानवरों के पानी पीने की टंकी इत्यादि की सफाई करवाई गई।