दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 23 सितंबर। ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर को राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाने पर चंद्राकर समाज के पदाधिकािरयों ने विधायक निवास स्थान पर सौजन्य मुलाकात कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष अश्वनी चंद्राकर, पूर्व अध्यक्ष कुरूद दिनेश चंद्राकर, कुंदन चंद्राकर, पवन चंद्राकर, पुष्पेंद्र चंद्राकर, रोहित चंद्राकर, बलभद्र चंद्राकर, पद्माकर चंद्राकर, बालमुकुंद चंद्राकर, महेश चंद्राकर, राजेश चंद्राकर, ओमकेश्वर चंद्राकर, घनश्याम चंद्राकर, खिलेश्वर चंद्राकर, डी कुमार चंद्राकर ,मनोहर चंद्राकर, रमेश चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर, तुलाराम चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में समाज गंगा के लोग उपस्थित रहे।