दुर्ग

विधायक ने लिया सीसी रोड का जायजा
23-Sep-2024 4:25 PM
विधायक ने लिया सीसी रोड का जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 23 सितंबर। मॉर्निंग विजिट शहर विधायक गजेंद्र यादव वार्ड 52 बोरसी पहुँचे और जनता से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जानने उनके साथ वार्ड का भ्रमण किये। नागरिकों ने आवागमन में हो रही समस्या से निजात दिलाने वार्ड में कच्ची सडक़ों का सीमेंटीकरण कार्य चल रहा है जिसका वार्डवासियों के साथ जायजा लिए।

इस दौरान नागरिकों ने और भी सडक़ को सीमेंटीकरण कराने और नाली निर्माण की मांग किये। जिस पर विधायक यादव ने निगम के अधिकारीयों को सडक़ का सीमेंटीकरण करने जल्द ही प्राकलन तैयार करने निर्देश दिये।

 बोरसी पहुँचे विधायक गजेंद्र यादव का वार्ड 52 की जनता ने उस क्षेत्र में विकास के लिए राशि स्वीकृत कराने पर स्वागत सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित किये। वार्डवासियों के बीच बैठकर वार्ड के मूलभूत समस्याओं की जानकारी लिए इसके पश्चात भ्रमण किये।

 नागरिकों ने विधायक गजेंद्र यादव को प्रमुख सडक़ो का निरीक्षण कराते हुए बताया कि बोरसी वार्ड के शीतला नगर में लगातार मकान का निर्माण होता जा रहा है। नई कॉलोनी में कच्ची सडक़ पर आवागमन में बहुत परेशानी आती है। साथ ही सडक़ के दोनों ओर नाली निर्माण भी आवश्यक है जिससे बारिश का पानी बाहर निकल सके।

विधायक यादव ने वार्डवासियों की सभी मांग को पूरा करने आश्वासन दिये। इसके पश्चात् हनोदा रोड पर मेन रोड तक पहुंच मार्ग के लिए सीमेंटीकरण सडक़ का भूमिपूजन अवसर पर पहुँचे और क्षेत्र के जनता को उनकी मांग पूरा होने पर शुभकामनायें दिये। इस दौरान बोरसी के युवाओं की टोली जो लगातार पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहे है उनसे मुलाकात कर बारिश के मौसम में लगाए गए पौधे को संरक्षित करने उत्साहवर्धन किये। मौके पर वार्ड गुलशन साहू, सरस्वती साहू, रामखिलावन साहू, नन्दलाल शिवारे, चाणक्य साहू सहित सहित बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट