दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 23 सितंबर। जिले में सामान्य की तुलना 23 प्रतिशत कम बारिश हुई है सभी 6 तहसीलों में सामान्य से कम वर्षा की हालात है। अब तक के वर्षा की स्थिति में पाटन तहसील सबसे आगे है, जहां 990.1 मिमी वर्षा हो चुकी है। जिले में अब तक कुल 631.9 मिमी वर्षा हो चुकी है जोकि आज तिथि में सामान्य औसत वर्षा 819.8 मिमी से189 मिमी कम है। अब तक की स्थिति में जिले के दुर्ग तहसील में 593.7, धमधा453.8, बोरी 501.8, अहिवारा 649.4 एवं भिलाई 3 तहसील में 602.6 मिमी वर्षा हुई, जबकि आज की तिथि में दुर्ग 934.3, धमधा 648.7, पाटन1033, बोरी 627.4, अहिवारा 663.3 एवं भिलाई 3 तहसील में सामान्य औसत वर्षा 1013 मिमी है, जिसके मुकाबले भिलाई3 तहसील में मात्र 59.5 प्रतिशत बारिश हुई है। इसी प्रकार दुर्ग 63.5, धमधा 69.9, बोरी 80, पाटन 95 एवं अहिवारा तहसील में 97.9 मिमी वर्षा हुई है।
जिले के कुछ क्षेत्रों में आज भी गरज चमक के साथ बारिश हुई जिले में आज कुल 2.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई सबसे ज्यादा 7.4 मिमी वर्षा दुर्ग तहसील अंतर्गत हुई वहीं पाटन 6.2 एवं बोरी तहसील में 2.3 मिमी वर्षा हुई। आज दिनभर कई क्षेत्रो में आसमान में बादल छाए रहे।