दुर्ग

राशनकार्डों की संख्या में बढ़ोतरी
23-Sep-2024 4:19 PM
राशनकार्डों की संख्या में बढ़ोतरी

दुर्ग, 23 सितंबर। प्रदेश में भाजपा की नई सरकार बनने के बाद जिले में पिछले माह में 16 हजार 625 नए राशनकार्ड बनाए गए हैं। इन्हें मिलाकर जिले प्रचलित राशनकार्डों की संख्या बढक़र 4 लाख 84 हजार 904 हो गई है। नए बनाए गए राशन कार्डों में सर्वाधिक 12 हजार 907 प्राथमिकता राशन कार्ड है।  इसी प्रकार जनवरी से 20 सितंबर तक जिले में 2122 सामान्य राशन कार्ड बनाए गए है। वहीं1434, अंत्योदय,137 नि:शक्तजन एवं 25 निराश्रित राशनकार्ड बने है। अधिकारियों के अनुसार लगभग इतने ही मात्रा में नवीन राशन कार्ड बनाए जाने संबंधी आवेदन खाद्य विभाग एवं विभिन्न नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों में लंबित पड़े है।

नवीन राशनकार्ड बनाए जाने के बाद जिले प्रचलित सभी प्रकार के राशनकार्डों की संख्या में बहुत ज्यादा इजाफा हुआ है। वर्तमान स्थिति में जिले में प्रचलित राशनकार्डों सबसे ज्यादा 2 लाख 83 हजार 657 प्राथमिकता राशन कार्ड है। इसी प्रकार सामान्य राशनकार्ड 1 लाख 31 हजार 528 , अंत्योदय 74 हजार 698 , नि:शक्तजन 2 हजार926 एवं निराश्रित राशनकार्डो की संख्या बढक़र 2 हजार 97 हो गई है।


अन्य पोस्ट