दुर्ग

पत्रकारिता पर कार्यशाला
23-Sep-2024 3:43 PM
पत्रकारिता पर कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 23 सितंबर। प्रेस क्लब कुम्हारी के तत्वावधान में पत्रकारिता पर कार्यशाला का महती आयोजन प्रेस क्लब सभागार वार्ड क्र.14 में सम्पन्न हुआ। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। स्वागत उद्बोधन अजय यादव ने दिया। कार्यशाला में वर्तमान परिवेश में युवाओं में पत्रकारिता के प्रति रुचि एवं भविष्य की संभावनाएं विषय पर अतिथि विशेषज्ञों ने जानकारी प्रदान की।

कार्यशाला में उपस्थित पत्रकारों और विद्यार्थियों ने प्रश्नकाल में अपने प्रश्न रखें, जिनका उत्तर विशेषज्ञ अतिथियों ने दिया।

कार्यशाला में प्रेस क्लब अध्यक्ष विक्रम शाह ठाकुर ने समीक्षात्मक वक्तव्य दिया उन्होंने कहा कि विगत कई वर्षों से हम पत्रकारों के लिए कार्यशाला का आयोजन कर रहे हैं। इसका उद्देश्य पत्रकारों तक विशेषज्ञों के माध्यम से बेहतर जानकारी और पत्रकारिता के विभिन्न आयामों को पहुंचाना है। उन्होंने पत्रकारिता में रूचि रखने वाले युवाओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के अंत में प्रेस क्लब कुम्हारी की ओर से अतिथियों को शॉल, श्रीफल, स्मृति चिह्न और सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान पत्र का वाचन रविन्द्र कुमार थापा ने किया। उपस्थित पत्रकारों, विद्यार्थियों और पत्रकारिता में रूचि रखने वाले युवाओं को सहभागिता प्रमाण पत्र अतिथियों के करकमलों से प्रदान किया गया।

कार्यशाला का संचालन सुरेश वाहने ने तथा आभार प्रदर्शन सचिव रविन्द्र कुमार थापा ने किया। इस कार्यशाल मे बड़ी संख्या में कुम्हारी, चरोदा, भिलाई, अहिवारा और पाटन के पत्रकारगण, महाविद्यालयीन विद्यार्थीगण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट