दुर्ग

स्वाइन फ्लू से सातवीं मौत
21-Sep-2024 4:12 PM
स्वाइन फ्लू से सातवीं मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 21 सितंबर। स्वाइन फ्लू, डायरिया व डेंगू का कहर जारी है। स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद भी इस पर नियंत्रण नहीं हो पाया है। दिनों दिन स्वाइन फ्लू से मरीजों की मौत हो रही है। शुक्रवार को दुर्ग जिले में स्वाइन फ्लू से फिर एक और मौत हुई है। इस तरह जिले में अब तक स्वाइन फ्लू से कुल 7 मौतें हो चुकी है। जिले में स्वाइन फ्लू के एक्टिव केस 6 है। जिनका इलाज रायपुर में भिलाई के अस्पतालों में चल रहा है।

जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. सीबीएस बंजारे ने बताया कि स्वाइन फ्लू से ढौर (जामुल) निवासी 32 वर्षीय महिला की मौत शंकराचार्य अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है। वहीं जिले में डेंगू के भी 7 एक्टिव केस हैं।

स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की खबर है कि शुक्रवार को पाटन ब्लॉक के ग्राम किकिरमेटा में डायरिया के एक भी प्रकरण नहीं मिले। डायरिया के मामले में नियंत्रण पाने के बाद स्वाइन फ्लू से मौतों का सिलसिला नहीं रुक रहा है। स्वाइन फ्लू के मरीज भी लगातार मिल रहे हैं।

स्वाइन फ्लू के लक्षण तथा बचाव के तरीके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार बुलेटिन जारी किया जा रहा है। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी के निर्देशन में विभागीय टीम लगातार प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रही है। वहीं किकिरमेटा में डायरिया को लेकर पेयजल सप्लाई के स्रोतों को अभी भी बंद रखा गया है। टैंकर के माध्यम से गांव में पानी की सप्लाई की जा रही है। दूसरी बार जल स्रोतों से पानी का सैंपल लेकर जांच की जा रही है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। सितंबर माह में स्वाइन फ्लू से चौथी मौत हुई है। दुर्ग जिले में 2 सितंबर, 5 सितंबर, 14 सितंबर तथा 20 सितंबर को स्वाइन फ्लू से लोगों की मौत हुई है। ये मरीज नेहरू नगर भिलाई, रिसाली तथा ढौर के थे। इसके पहले सेक्टर 5, कुम्हारी तथा सेक्टर 4 में भी स्वाइन फ्लू से लोगों की जान गई है।


अन्य पोस्ट