दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 सितंबर। जलाराम मिष्ठान भंडार दुर्ग शहर का ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ अंचल का एक प्रतिष्ठित संस्थान है। पिछले 61 वर्षों से ग्राहकों को उत्तम शुद्ध एवं बेहतर क्वालिटी की मिठाइयां नमकीन उपलब्ध कराते आया है।
शहर के हृदय स्थल इंदिरा मार्केट दुर्ग में स्थित जलाराम मिष्ठान भंडार अब नई साज-सज्जा तथा कलेवर के साथ शीघ्र शुभारंभ होने जा रहा है। जलाराम मिष्ठान भंडार के संचालक शिवलाल भाई आड़तिया व प्रवीण भाई ने बताया कि उनकी यह प्रतिष्ठान सन 1962 में उनके पिता लालजी भाई आड़तिया ने शुरु किया था। विगत 61 वर्षों से ग्राहकों को लजीज एवं शुद्ध क्वालिटी की मिठाईयां तथा नमकीन उपलब्ध कराते आ रहे हैं। अपने ग्राहकों को और भी बेहतर सेवा देने के लिए दुकान को नई साज-सज्जा के साथ शीघ्र ही शुभारंभ करेंगे। विगत 61 वर्षों से ग्राहकों का जो सहयोग उन्हें मिलता रहा है आगे भी मिलता रहे यही अपेक्षा है।