दुर्ग

विधायक ने कार्य समय पर पूर्ण करने दिए निर्देश
21-Sep-2024 4:09 PM
विधायक ने कार्य समय पर पूर्ण करने दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 21 सितंबर। निगम दुर्ग क्षेत्र में स्वीकृत विकास कार्यों को लेकर शहर विधायक गजेंद्र यादव ने आज समीक्षा बैठक लेकर सभी काम को समय पर पूरा करने निर्देश दिए। निगम आयुक्त लोकेश्वर चंद्राकर सहित निगम के सभी इंजीनियरों के साथ आयोजित बैठक में प्रत्येक छोटे-बड़े कार्यो की बारी-बारी से समीक्षा की गई।

सामाजिक भवन, सामाजिक भवन, पालिका बाजार सहित बड़े कार्यों में सहायक अभियंता को व्यक्तिगत तौर पर दायित्व सौंपने कहा गया। बैठक में विभिन्न वार्डों में सीमेंटीकरण सडक़ और नाली निर्माण कार्य की बारीकी से समीक्षा कर अधोसंरचना मद के कार्य की जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री के दुर्ग प्रवास पर तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दिए।

बैठक में विधायक गजेंद्र यादव ने अपनी निधि से प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने स्वीकृत 40 लाख राशि की जानकारी देते शीघ्र ही बल्ब व उपकरण खरीदी कर नवरात्रि पूर्व लाइट लगाने निर्देश दिए। इस दौरान इंजीनियरों ने तकनीकी समस्या से अवगत कराने पर अन्य विभागीय अधिकारियों से सामंजस्य बनाकर कार्य कराने निर्देश दिए।

भूमिपूजन पश्चात प्रारंभ हो चुके कार्यों को तय समय में पूर्ण कर जनता सौंपने कहा ताकि जनता को सौगात मिल सके। बैठक में अधोसंरचना मद से जारी 5 करोड़ की राशि से निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी लेकर भवन बनाते समय सडक़ से दूरी व भविष्य में सडक़ चौड़ीकरण व नाली निर्माण आदि में परेशानी न हो इसे देखते हुए बनाते समय ध्यान रखने कहा। राज्य शासन से स्वीकृत सभी कार्यों के प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगे जिस पर संबंधित अधिकारियों ने निविदा प्रक्रिया की स्थिति की जानकारी को विधायक यादव को अवगत कराए।

विधायक यादव ने 18 अलग अलग समाजों के लिए स्वीकृत भवन निर्माण, मंदिर निर्माण, जॉगिंग ट्रेक, बैडमिंटन गाउण्ड, मुक्तिधाम निर्माण की जानकारी सहायक अभियंता से लिए। निगम के कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता एवं उपअभियंता के साथ बैठक में विधायक गजेन्द्र यादव ने बताया कि शीघ्र ही प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन के लिए दुर्ग प्रवास पर आएंगे उसकी तैयारियों को लेकर निगम के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।


अन्य पोस्ट