दुर्ग

बीएसएफ भिलाई ने किया फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
20-Sep-2024 4:05 PM
बीएसएफ भिलाई ने  किया फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 20 सितंबर। सीमांत मुख्यालय (विशेष-संक्रिया) सीमा सुरक्षा बल छत्तीसगढ़ इस वर्ष अपना 15वां स्थापना दिवस मना रहा है। सीमांत मुख्यालय के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आनंद प्रताप सिंह, भा.पु.से., महानिरीक्षक के मार्गदर्शन में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

गुरुवार को तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैत्री पार्क फुटबॉल मैदान, मरोदा सेक्टर में रमेश कुमार, उप महानिरीक्षक के द्वारा किया गया।

उद्घाटन मैच बीएसपी रेड और बीएसएफ की टीम के मध्य खेला गया जिसको बीएसपी रेड की टीम द्वारा अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच को 4-0 से जीत लिया। 

एक अन्य मैच में बीएसपी ग्रीन ने मॉर्निंग राइडर रिसाली को 2-0 से हराया।

फुटबाल मैच के दौरान सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, अन्य कार्मिक सहित ऑल इंडिया  फुटबॉल फेडरेशन के कार्यकारी समिति सदस्य मोहन लाल, नगर पालिक निगम, रिसाली के सभापति केशव बंछोर, पार्षद समीर साहू और फुटबॉल खेल प्रेमी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट