दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 1 जून। ओएलएक्स पर मकान किराए में देने के नाम पर दुर्ग जिले के कसारीडीह निवासी एक महिला ठगी का शिकार हो गई है। आरोपी ने खुद को भूतपूर्व आर्मी अफसर बताते हुए महिला का मकान किराये पर लेने की पेशकश की।
गायत्री वर्मा (39 वर्ष) पति सतीश वर्मा ने पुलिस को बताया कि एक अननोन मोबाईल धारक ने खुद को आर्मी आफिसर बताकर ओएलएक्स के माध्यम से उनके मकान को किराए पर लेने के नाम पर 65 हजार 995 रूपये की धोखाधड़ी की है। प्रारंभिक पड़ताल बाद आज पद्मनाभपुर चौकी में संबंधित मोबाइल धारक अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
पीडि़त महिला कसारीडीह में सहगल ऑटो के पास रहती है तथा इंफोसिस कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। उसने बताया कि गणपति विहार बोरसी में उनका फ्लैट है जिसे किराए से देने के लिए उन्होंने ओएलएक्स डाट काम पर ऐड डाला। 30 मई को उनके पति के मोबाईल पर किसी अज्ञात मोबाइल धारक का वाट्सअप काल। काल को गायत्री ने रिसिव किया तो सामने वाले ने अपना नाम आशीष पहारी आर्मी ऑफिसर बताकर मकान को किराए में मांगा।
एडवांस रकम गायत्री के खाता में ट्रांसफर करने की बात कर उसने एकाउंट डिटेल्स ली और उनके खाते में 5 रूपये कंफरमेशन के लिए डाला।
रूपये आने के बाद गायत्री से बोला कि हमारे आर्मी के एचआरए के रूल के हिसाब से पहले आपको मेरे एकाउंट में रूपये डालने होंगे ताकि ट्रांजेक्शन शो होते ही वह रूपये रिटर्न आपको पहुंच जाएंगे। साथ ही किराए कि एडवांस राशि भी तुरंत भेज देंगे।
गायत्री ने उसकी बातो में आकर अपने युपीआई गुगल से 32 हजार 995 रूपये और फिर 33 हजार कर कुल रकम 65 हजार 995 रूपए ऑनलाईन उसको दिए और अपने पति सतीश को सारी बात बताई। जब रूपये नहीं लौटाए गए तो सायबर सेल भिलाई जाकर घटना के संबंध में सायबर पोर्टल में शिकायत दर्ज करवाई गई।