दुर्ग

ट्रेलर की चपेट में कर्मी की मौत, चक्काजाम, प्रदर्शन
19-Apr-2024 3:08 PM
 ट्रेलर की चपेट में कर्मी की मौत, चक्काजाम, प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 19 अप्रैल। खुर्सीपार ट्रांसपोर्ट नगर दुर्गा मंदिर शासकीय स्कूल के पास कल शाम सडक़ हादसे में एक शख्स की मौत हो गई।

 मृतक औद्योगिक क्षेत्र स्थित कैमिकल फैक्ट्री का कर्मचारी बताया जा रहा है। वह शाम 5 बजे घर से निकला था। हादसा होने के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया है।

मृतक की पहचान हेमलाल रघुवंशी निवासी ट्रांसपोर्ट नगर दुर्गा मंदिर शासकीय स्कूल के पास के रूप में हुई है। शाम 5 बजे हेमलाल अपने घर से अस्पताल के लिए निकला था। घर से निकलते ही कुछ दूरी पर सडक़ पर पीछे एक ट्रेलर ने उसे कुचल दिया। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए।

प्रदर्शन स्थल पर तीन थानों का बल तैनात रही। 108 एंबुलेंस भी पहुंची लेकिन लोगों ने शव को उठाने नहीं दिया। मृतक के दो छोटे बच्चे हैं। लोगों ने उचित मुआवजे की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।


अन्य पोस्ट