दुर्ग

शिक्षक दिवस पर 101 शिक्षकों का सम्मान
07-Sep-2021 7:49 PM
 शिक्षक दिवस पर 101 शिक्षकों का सम्मान

दुर्ग, 7 सितंबर। वार्ड नंबर 40 सुराना कॉलेज वार्ड की पार्षद  नजहत परवीन एवं पूर्व पार्षद अलताफ अहमद द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर वार्ड में निवासरत 101 शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग के विधायक राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा, अध्यक्षता निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल एवं विशेष अतिथि के रुप में रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शिव ठाकुर व दुर्ग जिला शिक्षण समिति के अध्यक्ष प्रवीण तिवारी उपस्थित थे।

सर्वप्रथम माता सरस्वती एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। पार्षद नजहत परवीन की मांग पर सुराना कॉलेज के लाइब्रेरी के फर्नीचर व राजनीति विज्ञान विभाग के कक्ष के जीर्णोद्धार के लिये 2 लाख राशि देने की घोषणा विधायक ने की।

कार्यक्रम का संचालन शिवाकांत तिवारी एवं आभार प्रदर्शन वार्ड पार्षद नजहत परवीन ने किया।


अन्य पोस्ट