दुर्ग

9 पुरुषों का नसबंदी
29-Aug-2021 6:55 PM
9 पुरुषों का नसबंदी

उतई, 29 अगस्त। शनिवार को सीएचसी उतई में  9 पुरुष हितग्राहियों का एन एस वी टी ऑपरेशन सर्जन डॉ. ए के सान्याल द्वारा किया गया अब तक सीएचसी उतई में 24 एनएसवीटी ऑपरेशन हो चुका है। सहयोगी सीनियर सिस्टर नंदा शेख, जीतेश्वरी, के. वेंकटेश्वर राव ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक जितेंद्र कुमार पटेल मनीष कुमार दुर्गा प्रसाद खरे दिनेश पाटिल गजेंद्र गंधर्व देवनारायण बघेल संदीप ठाकुर ओटी अटेंडेंट का योगदान रहा। शासन से पुरुष हितग्राही को नसबंदी की राशि 2 हजार रुपए उसके बैक खाते में प्रदाय की जाएगी। आगामी पुरुष नसबंदी शिविर 25 सितंबर को होगा जिसका पंजीयन सीएचसी उतई में प्रारंभ हो चुका है जिसकी जानकारी उतई सुपरवाइजर मुकेश कुमार मेश्राम द्वारा दी गई।

 


अन्य पोस्ट