दुर्ग

30 को बंद रहेंगी मांस-मटन की दुकाने, आदेश जारी
28-Aug-2021 6:04 PM
30 को बंद रहेंगी मांस-मटन की दुकाने, आदेश जारी

दुर्ग, 28 अगस्त!नगर निगम दुर्ग के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में 30 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर मांस-मटन के विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के आदेश के परिपालन में निगम आयुक्त हरेश मंडावी के दिशा निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग से आदेश जारी किया है।  जारी आदेश के मुताबिक 30 अगस्त सोमवार को पशुवध गृह और समस्त मांस-मटन विक्रय दुकानों को बंद रखने कहा गया है। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा है कि किसी भी दुकान में मांस विक्रय करते पकड़े जाने पर मांस जब्त किया जाएगा। संबंधित व्यक्ति के खिलाफ यथोचित कार्रवाई की जाएगी। निगम के स्वच्छता निरीक्षक,सफाई दरोगा एवं अमला मांस विक्रय पर प्रतिबंध के आदेश का पालन करवाएंगे।
 


अन्य पोस्ट