दुर्ग

फाइलेरिया से मुक्ति के लिए राज्य में देंगे प्रशिक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 27 अगस्त । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय के द्वारा लिम्पेथिक फाइलेरिया से मुक्ति के लिए राष्ट्रीय अभियान के तहत लखनऊ में 25 से 27 अगस्त तक आयोजित नेशनल लेवल ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसका विषय कम्युनिटी ट्रांसमिशन एसेसमेंट सर्वे फॉर लिम्पेथिक फाइलेरिया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट मलेरिया ऑफिसर के रूप में जिला दुर्ग से डॉ. सी बी एस बंजारे पूरे राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले एकमात्र जिला मलेरिया अधिकारी हैं।
इस संबंध में डॉ. बंजारे ने बताया कि 25 से 27 अगस्त तक इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूरे देश से 90 डॉक्टर उपस्थित हुए हैं, जो कि देश के केरल, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड आदि राज्यों से हैं। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में राष्ट्रीय स्तर पर मलेरिया हाथी पांव एवं हाइड्रोसील रूप से मुक्ति के लिए योजना तैयार की जा रही है, यह सभी 90 प्रतिनिधि को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह सभी मास्टर ट्रेनर अपने-अपने राज्यों में जाकर पूरे राज्य स्तर पर इस रोग की समाप्ति के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षित करेंगे।
डॉ. बंजारे ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रकाश द्वारा किया गया। डॉ. बंजारे ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य से इस राष्ट्र स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्टेट कंसल्टेंट के रूप में रायपुर से डॉ. चिन्मय कुमार दास एवं डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट के रूप में जांजगीर-चांपा जिले से डॉ. गजेश कुमार एवं धमतरी जिले से डॉ. अस्मिता पटनायक शामिल हुए हैं।