दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 अगस्त। अतिरिक्त परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा के एक्टिव मोड में आते ही सुस्त पड़े परिवहन विभाग में नई जान आ गई है।
ताबड़तोड़ कार्रवाईयों से राजस्व आय में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। माह अप्रैल में तो सिर्फ दुर्ग उडऩदस्ता के राजस्व में 150 प्रतिशत की बढोत्तरी दर्ज की गई है। इस माह में 4157940 रुपए की राजस्व वसूली की गई जो मई माह में बढक़र 4958700 रुपए हो गई। जून माह में निर्धारित लक्ष्य 755000 रुपए को पार करते हुए 8095177 रुपए राजस्व की वसूली हुई, जो लक्ष्य से 7।22 प्रतिशत से अधिक पाया गया। राजस्व वसूली में बेहतर परफार्मेंस अतिरिक्त परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा ने दुर्ग उडऩदस्ता प्रभारी विकास शर्मा की पूरी टीम की सराहना करते हुए प्रशंसा पत्र प्रदान किया है। परिवहन विभाग में यह इस तरह का पहला मामला है कि किसी प्रभारी को अधिक राजस्व वसूली के लिए प्रशंसा पत्र मिला हो और इस प्रोत्साहन से दूसरे उडऩदस्तों को भी राजस्व वसूली की प्रेरणा मिली। दुर्ग उडऩदस्ता टीम ने माह जुलाई में 7550000 के विरुद्ध 10454394 रुपए वसूल कर लक्ष्य से 38।46 प्रतिशत अधिक हासिल किया एवं माह अगस्त में अब तक 1 करोड़ का आंकड़ा हासिल कर लिया गया है।
वैसे अतिरिक्त परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा अपने खास किस्म की पुलिसिंग और इंटेलीजेंस के लिए जाने जाते हैं और परिवहन विभाग में आते ही उनकी खास शैली का असर दिखने लगा है। वे काम न करने वालों को दंड का भय तो दिखाते ही हैं वहीं काम करने वालों को बकायदा प्रोत्साहित भी करते हैं। जिसका नतीजा साफ दिखने लगा है कि अन्य उडऩदस्तों व बेरियरों ने भी दुर्ग का अनुकरण करते हुए लगातार राजस्व में वृद्धि कर रहे हैं। यह बताना जरूरी है कि वर्ष 2017 में बेरियर और उडऩदस्ता पूर्व भाजपा सरकार द्वारा बंद कर दिया गया था, जिसे राजस्व की आवश्यकता देखते हुए 4 जुलाई 2020 को पुन: खोला गया, लेकिन मुख्यालय के स्तर पर पुलिस से आए अधिकारियों के आपसी खींचतान एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के अनदेखी से विभाग अब तक लडख़ड़ा कर चल रहा था, मगर श्री काबरा के आते ही यह व्यवस्था चाक-चौबंध हो गया और राजस्व की वसूली लक्ष्य से लगातार बढ़ती जा रही है।