दुर्ग

कांग्रेसियों के उत्साह ने सीएम के जन्मदिन को बनाया यादगार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 अगस्त। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन पर सोमवार को बधाईयो का तांता लगा रहा। सुबह से ही सीएम आवास रायपुर में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं समर्थकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। नेताओं व समर्थकों ने श्री बघेल का गर्मजोशी के साथ स्वागत कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। श्री बघेल को मोबाइल फोन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के भी बधाई संदेश मिले हैं, वहीं प्रदेश के मंत्रियों, विधायकों, आयोग अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने सीएम आवास पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन को लेकर
कांग्रेसजनों के अलावा प्रदेश की जनता में खासा उत्साह था। फलस्वरुप भूपेश समर्थकों ने इस अवसर को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कई कार्यकर्ताओं ने जहां श्री बघेल का फूल मालाओं से स्वागत कर बधाई दी, वहीं कई ने केक काटकर व जमकर आतिशबाजी कर जन्मदिन की जोरदार खुशियां मनाई। श्री बघेल ने सभी की शुभकामनाओं को आत्मीयता के साथ स्वीकारा और उन्हें धन्यवाद भी दिया। जन्मदिन पर सीएम आवास दिनभर खुशियों से गुलजार रहा।
दुर्ग के वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा ने भी सीएम आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शुभकामनाएं दी और उनके नेतृत्व में प्रदेश के सर्वहारा वर्ग के लिए किए गए कल्याणकारी कार्यों के लिए आभार माना गया। इस दौरान श्री वोरा के साथ उनके पुत्र व प्रदेश युकां महासचिव संदीप वोरा, सुमीत वोरा, शानू वोरा एवं अन्य कांग्रेसजन मौजूद थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई देने प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव राजेंद्र साहू के नेतृत्व में दुर्ग से बड़ी संख्या में युवाओं का दल सीएम आवास पहुंचा था। यहां उन्होंने सीएम का कई किलो वजनी फूलों के हार से स्वागत किया और मुख्यमंत्री से केक कटवा कर जन्मदिन की जोरदार खुशियां मनाई। श्री साहू के साथ कांग्रेस नेता व अधिवक्ता सरोज यादव, सुरेश देवांगन, अजय शर्मा, समाजसेवी बंटी शर्मा के अलावा अन्य लोग मौजूद थे। दुर्ग नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, साडा के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण चंद्राकर, दुर्ग नगर निगम के एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी, ऋषभ जैन( बाबू ), हमीद खोखर, ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर, प्रदेश समन्वयक दीप सारस्वत, मुकेश चंद्राकर,प्रदेश सचिव एश्वर्या सिंह देव, छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस जवाबदेही प्राधिकरण सदस्य व वरिष्ठ अधिवक्ता रामकली यादव, युकां नेता विकास यादव, मनीष यादव, इलियास चौहान, जितेंद्र राठी, जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल कोसरे, विधायक देवेंद्र यादव, युवा नेता अतुलचंद साहू, मंगेश वैध, दुर्गेश ताम्रकार, अनूप शर्मा, पार्षद जोहन सिन्हा, अरुण सिसोदिया, रतनदास गुप्ता, संतोष तिवारी, संदीप निरंकारी के अलावा अन्य कांग्रेसजनों एवं शुभचिंतकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई दी।