दुर्ग

दुर्ग, 24 अगस्त। 12वीं राज्य स्तरीय जूनियर तथा सब जूनियर वुशु प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 20 अगस्त तक सेंट विंसेंट पलोटी इंटरनेशनल स्कूल डोंगरगढ़ में किया गया। इसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से खिलाडिय़ों ंने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में भिलाई वुशु एसोसिएशन की टीम, कोच रामकुमार पांडेय, मैनेजर भरत साहू, महिला कोच आरती सिंह एवं महिला मैनेजर लक्ष्मी तिवारी के नेतृत्व में हिस्सा लिया एवं 26 स्वर्ण तथा 16 रज पदक प्राप्त कर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे।
स्वर्ण पदक रिया सिंह, पारुल सिंह, सानिया परवीन, सारा फिरदोष, समीक्षा राव, वंशिका गुर्जर, कांची करिया, वेदिका शर्मा, शावनी पाटनी, अनुष्का देशमुख, ऐशनी पाल, महक अंसारी, उज्मा मिनाज, ख्याति कोठारी, मान्या ठाकुर, उत्कर्ष मिश्रा, रौनक बेहरा, रोशन बेहरा, अजीत दुबे, ऋषि मैगलन, इंदरजीत सिंह, सिद्धार्थ राघव, शाश्वत पाटनी, नील, ईशान सिंह, जी। श्रीहर्ष। रजत पदक नामीका देशमुख, दृष्टि यादव, वर्षिणी राव, रिद्धि अड़ातीय, तनीषा कोटवानी, दिशा कोठारी, रोहन देवांगन, वेदांत साहू, अनुज दहाते, विपिन दहाते, वेदांत चंद्राकर, अक्षत चंद्रा, देवेश कुमार, रौनक कत्यायन, वा कारुण्य को मिला।
सभी पदक प्राप्त खिलाडिय़ों को छग मार्शल आट्र्स प्रशिक्षक सेंसाई गिरिराव, सीनियर ब्लैक बेल्ट अरविंद चंदेल, दीपक गुप्ता, जेपी राजू आदि ने शुभकामनाएं दी।