दुर्ग

रक्तदान एवं जनसेवा शिविर, कंबल वितरण, पौधरोपण सहित अनेक आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 21 अगस्त। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर समाजसेवी संगठन हिन्द सेना के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर प्लाज्मा एवं रक्तदान करेंगे। इसके अलावा हजारों पौधे रोपे जाएंगे तथा जरूरतमंदों को वस्त्र, कंबल, दवा,फल, चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय हिन्द सेना समाजसेवी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सदस्य केंद्रीय मंत्रालय भारत सरकार मंगेश वैद्य साहू ने बताया कि हिन्द सेना के हर सिपाही की हर बूंद संवेदनशील एवं माटी पुत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को समर्पित करने कृत संकल्प है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन 23 अगस्त को है। इस दिन को हिन्द सेना जीवनरक्षा दिवस के रूप में मनाएगी।
श्री वैद्य के अनुसार 23 अगस्त को छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में रक्तदान एवं प्लाज्मा डोनेशन शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए सभी पदाधिकारियों को संभाग व जिला स्तर पर जिम्मेदारी सौप दी गई है। हिन्द सेना से जुड़े सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता, कांग्रेसजन एवं कांग्रेस समर्थक आम नागरिक रक्तदान करेंगे। इसके आलावा कोरोना रोग से जंग जीत चुके लोगों द्वारा प्लाज्मा डोनेट किया जाएगा। यह रक्त और प्लाज्मा जिंदगी की जंग लड़ रहे आम लोगों की प्राण रक्षा में काम आयेगा। इस तरह सैकड़ों परिवारों का हार्दिक आशीर्वाद सहृदय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्राप्त होगा। कांग्रेस नेता मंगेश वैद्य ने कहा कि श्री बघेल की जनहितैषी कार्यप्रणाली एवं कार्यों ने सिर्फ छत्तीसगढ़ के लोगों का दिल जीत लिया है बल्कि देश के अन्य राज्यों के लोग उनकी नीतियों व कार्यक्रमों के मुरीद हो गए हैं।
यही वजह है कि हिन्द सेना के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं एवं कांग्रेसजनों में रक्त व प्लाज्मा डोनेशन को लेकर अभूतपूर्व उत्साह देखा जा रहा है। लोग स्वस्फूर्त रक्तदान व प्लाज्मा डोनेशन के लिए बड़ी संख्या में अपना पंजीयन करा रहे हैं। प्लाज्मा डोनेशन एवं रक्तदान के लिए दुर्ग, भिलाई, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, सरगुजा, बलौदा बाजार, गौरेला, पेंड्रा, मरवाही, सूरजपुर, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, मुंगेली, समेत, सभी जिलों में आवश्यक तैयारियां पूरी करली गई हैं। शिविरों के प्रभारी अधिकारी गांव-गांव जाकर लोगों को रक्तदान एवं प्लाज्मा डोनेशन के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
मंगेश वैद्य साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर 23 अगस्त को सुबह से ही हिन्द सेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा कांग्रेसजन मुख्यमंत्री बघेल के दीर्घायु के लिए प्रार्थना करेंगे। लोग मंदिरों, मस्जिदों, चर्चो, गुरुद्वारों व अन्य धर्मस्थलों पर जाकर छत्तीसगढ़ के लाडले सपूत भूपेश बघेल की लंबी आयु के लिए अपने अपने इष्ट से प्रार्थना करेंगे। इसके बाद प्लाज्मा डोनेशन एवं रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सभी जिलों में स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाएंगे तथा मरीजों को दवा, फल, बिस्किट, जरूरतमंदों को वस्त्र, कंबल, अनाज आदि का वितरण भी किया जाएगा। श्री बघेल के जन्मदिन को प्राण रक्षा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
इस उद्देश्य की पूर्ति सिफऱ् रक्तदान व प्लाज्मा डोनेशन से ही नहीं होगी, बल्कि प्राण दात्री माता प्रकृति की सेवा भी इसमें सहायक होगी। श्री वैद्य के मुताबिक इसके लिए हिन्द सेना के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा आम नागरिक मिल जुलकर बड़े पैमाने पर पौधरोपण करेंगे। इस दौरान फलदार, हवादार, छायादार व औषधीय प्रजाति के सैकड़ों पौधे रोपित किए जाएंगे।