दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 अगस्त। नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि डोमिनो पिज्जा द्वारा दुकान के पीछे परिसर में ढेर सारा झिल्ली, पन्नी और गंदगी फैलाकर रखा गया, इसको देखते हुए निगमायुक्त ने सुबह स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता और सफाई दरोगा द्वारा वार्ड 53 डोमिनो पिज्जा सेंटर द्वारा दुकान के पीछे परिसर में गंदगी फैलाने वाले मैनेजर के ऊपर कार्यवाही कर 5000 रुपए, सुआ चौक सचिन टायर द्वारा गंदगी किए जाने पर 500 रुपए और वृंदा नगर चौक यीशु कबाड़ी द्वारा गंदगी किए जाने पर 200 रुपए का जुर्माना लगाया गया।
उल्लेखनीय है कि पोटिया रोड न्यू आदर्श नगर स्थित डोमिनो पिज़्ज़ा सेंटर द्वारा दुकान परिसर के पीछे गंदगी किया गया, स्वास्थ्य अधिकारी ने अपने अमले के साथ पहुचकर मौके पर गंदगी देखकर कार्यवाही शुरू की। डोमिनो के मैनेजर को चेतावनी दी गई है कि दोबारा शिकायत मिलने और गंदगी बहाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके सुपरवाइजर आशीष बघेल व अन्य उपस्थित थे।
निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने समस्त दुर्ग शहरवासियों से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार से घर और दुकान का कचरा सडक़ और नाली में फेंककर गंदगी न करें। चेतावनी के बाद भी यदि किसी के द्वारा कचरा फेका जाता तो इसकी सूचना शिकायत अवश्य देवें, ऐसे लोगों पर कार्यवाही की जाएगी।