धमतरी

कुरुद, 25 अप्रैल। छत्तीसगढ़ सरकार पर कोरोना से लडऩे में लापरवाही, असफलता और कोरोना सेस की राशि का दुरुपयोग करने का आरोप लगा भाजपाइयों ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। शनिवार को दोपहर 3 बजे से तीन घंटे का धरना प्रदर्शन करते हुए विपक्षी दल के नेताओं ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए घरों में बैठ हाथों में तख्तियां लिए राज्य सरकार को कोसा।
राजधानी के अपने बंगले में सरकार की नीतियों के खिलाफ तख्ती लेकर विरोध जताने वाले कुरुद विधायक अजय चंद्राकर का कहना है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। सरकार न तो संक्रमण को रोकने के कुछ उपाय कर रही है और न ही संक्रमित व्यक्तियों को उचित उपचार दे पा रही है। महामारी सरकार के नियंत्रण से बाहर जा चुकी है। प्रदेश में हर तरफ भय और निराशा का माहौल है। स्वास्थ्य सुविधायें चरमरा गई हैं। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के बीच तालमेल का अभाव है।
कुरुद भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चन्द्राकार बताया कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है। बढ़ते संक्रमण के बीच मौत की रफ्तार भी तेेेजी से बढ़ रही है। आंकड़ा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। कोविड के लिए बनाए गए निजी व सरकारी अस्पतालों में अफरा-तफरी की स्थिति है। नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकार ने भूपेश सरकार पर इल्ज़ाम लगाया कि मुख्यमंत्री पहले तो क्रिकेट मैच का आयोजन कराके महामारी को दावत देते हैं फिर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ अन्य प्रदेशों में चुनाव प्रचार में चले जाते हैं।
इस अनियंत्रित एवं अराजक स्थिति को देखते हुये हमने विरोध प्रदर्शन किया है ।