धमतरी

कुरुद, 24 अप्रैल। शादी का झांसा देकर युवक ने युवती से रेप किया। शादी करने की बात कहने पर जान से मारने की धमकी दी जिसकी रिपोर्ट पीडि़ता ने 30 मार्च को कुरूद थाने में दर्ज कराई । जिस पर आरोपी के खिलाफ कई धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। पुलिस फरार आरोपी की पतासाजी में लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता की एफआईआर दर्ज होने के बाद पीडि़ता का न्यायालय में बयान भी लिया गया।, जिस पर न्यायालय ने पुलिस को और धाराएं 147,148, 323 भी जोडऩे का आदेश दिया। विदित हो कि 23 दिन पूर्व हुए एफआईआर में अब तक आरोपी फरार है। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी बादल चंद्राकर का परिवार राजनीतिक दबाव के चलते यह मामला खत्म कर देना चाहता है जिसके चलते आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो रही है। पीडि़ता ने आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है ।
पीडि़ता ने पुलिस को यह भी बताया कि जब मैं 16 वर्ष की थी, तब बादल चन्द्राकर ने बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर दैहिक शोषण किया। प्रलोभन और अश्लील वीडियो के दम पर आरोपी मेरा 12 साल से दैहिक शोषण कर रहा है। अंतिम बार पुन: जल्द शादी का प्रलोभन देते हुये 16 अक्टूबर 2020 को अपनी कार पर भरदा रोड ले जाकर दैहिक शोषण किया । मेरे द्वारा शादी की बात कहने पर जान से मार देने, अश्लील वीडियो वायरल कर बदनाम कर देने की धमकियां दी गई ।