धमतरी

एक फोन पर घर पहुंच नि:शुल्क मिलेगी ऑक्सीजन
24-Apr-2021 5:58 PM
एक फोन पर घर पहुंच नि:शुल्क मिलेगी ऑक्सीजन

कुरूद, 24 अप्रैल। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते अपर्याप्त होते स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए कुछ समाज सेवी संस्थाएं आगे आकर पीडि़त मानवता की सेवा में लगी है । 

कुरुद नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के आगे मौजूदा स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है, जिसमें सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है । इसी कड़ी में वन्देमातरम समिति कुरूद द्वारा  24 अप्रेल से एम्बुलेंस वेन द्वारा नि:शुल्क घर पहुँच आक्सीजन सेवा का शुभारंभ एसडीएम सुनील शर्मा, तहसीलदार भूपेंद्र गावड़े, टीकाकरण प्रभारी श्ररी पांडे , वन्दे मातरम परिवार प्रमुख भानु चन्द्राकार के  आतिथ्य में  किया गया । 

सिविल अस्पताल के समक्ष हुए इस आयोजन में  विरेन्द्र बैस, मुकेश अग्रवाल , कमल शर्मा, आशीष , नीरज , उमेश, देवनाथ साहु सम्मिलित हुए । इस मौके पर श्री चन्द्राकार ने बताया कि वन्देमातरम कार्यालय से संचालित होने वाली नि:शुल्क सेवा में आक्सीजन मशीन, मास्क-पाइप कीट आक्सीजन सिलेंडर लोगों के माँग पर घर पहुँच सेवा उपलब्ध होगी। व्यवस्था के सुचारू संचालन  हेतु कुछ नियम शर्त बनाए गए हैं।
 


अन्य पोस्ट