धमतरी

आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते रंगे हाथ पकड़ाया
23-Apr-2021 2:15 PM
आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते रंगे हाथ पकड़ाया

मोबाईल से ऑनलाईन लगाया जाता था दांव, लाखों की सट्टा-पट्टी बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 23 अप्रैल।
शहर के श्रीवास्तव चौक कोष्टापारा में आईपीएल 2021 क्रिकेट मैच में दांव लगाकर सट्टा खेलाने वाले सटोरिये को कल रंगे हाथों कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से 1 मोबाइल, लाखों की सट्टा-पट्टी, डॉट पेन, नकदी रकम 35,100/-रुपये जब्त किया गया।

पुलिस के अनुसार कोतवाली पुलिस टीम ने 22 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए श्रीवास्तव चौक कोष्टापारा धमतरी से आईपीएल क्रिकेट मैच में मोबाइल के माध्यम से राजस्थान रॉयल्स एवं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मध्य चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में टीम के हार जीत पर रुपये पैसों का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथ 1 व्यक्ति को पकड़ा। नाम, पता पूछने पर अपना नाम अविनाश भोजवानी उर्फ बिट्टू निवासी श्रीवास्तव चौक कोष्टापारा धमतरी बताया, जिसके कब्जे से 01 मोबाइल, लाखों रुपए की सट्टा-पट्टी, डॉट पेन, नकदी रकम 35,100/-रुपये मिला। जिसे जब्त कर थाना कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है।


अन्य पोस्ट