धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 22 अप्रैल। सांस्कृतिक प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संयोजक राजेश अवस्थी की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश पदाधिकारी और सदस्यों ने सहभागिता निभाई।
उक्त बैठक में सहभागिता निभाते हुए हरख जैन ने बताया कि प्रदेश संयोजक श्री अवस्थी ने बैठक में कहा कि प्रदेश भर के कलाकारों की डायरेक्टरी बनाया जाना है और वर्तमान में लोगों को अवसाद से बाहर निकालने हेतु प्रकोष्ठ द्वारा व्हर्चुअल रूप में कवि सम्मेलन, संगीत और मनोरंजक कार्यक्रम किया जाना है,जिसके लिए मोना सेन, मनीष मानिकपुरी, शरद अग्रवाल, तरल सोलंकी, रामानन्द त्रिपाठी सहित अन्य पदाधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपा गया। प्रदेश सह संयोजक शरद श्रीवास्तव ने कोरोना संक्रमण काल में आमजन की जागरूकता एवं टीकाकरण से संबंधित सामग्री तैयार करने की जानकारी दी । सह संयोजक अनुपम पाल ने सभी जिला संयोजको को जल्द से जल्द कार्यसमिति के गठन का निर्देश दिया। मीडिया प्रभारी शरद अग्रवाल द्वारा सूचनाओं के प्रचार प्रसार की बात कही गई।
कार्यालय प्रभारी तरल सोलंकी द्वारा सरल पोर्टल के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। सोशल मीडिया प्रभारी रोहित भारद्वाज ने संबंधित तकनीकी के बारे में बताया, सह प्रभारी दीपक टंडन द्वारा प्रकोष्ठ के नए पदाधिकारियों का परिचय कराया गया।