धमतरी

सिहावा विधायक ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक माह का वेतन दिया
22-Apr-2021 7:26 PM
सिहावा विधायक ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक माह का वेतन दिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 22 अप्रैल।
सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने वर्तमान कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु अपने वेतन से एक माह की राशि एक लाख दस हजार रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को चेक सौंपा।

विधायक ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में अधिक से अधिक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान देकर कोरोना महामारी से बचाव में सहभागी बने।

कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के बाहर न निकले,भीड़ भाड़ में जाने से बचे, सामाजिक दूरी का पालन करें कोरोना महामारी से बचने का यही उपाय है।
किसी भी व्यक्ति को सरदर्द,सर्दी,खांसी,बुखार हो तो अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर जांच कराएं। 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोग टीका अवश्य लगाएं।
 


अन्य पोस्ट