धमतरी

डॉ.लक्ष्मी धु्रव ने विधायक निधि से 25 लाख का सर्व सुविधायुक्त एम्बुलेंस देने घोषणा की
21-Apr-2021 7:45 PM
डॉ.लक्ष्मी धु्रव ने विधायक निधि से 25 लाख का  सर्व सुविधायुक्त एम्बुलेंस देने घोषणा की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 21 अपै्रल।
इन दिनों कोरोना से डॉक्टर मरीजों को बचाने हेतु दिन रात मेहनत कर रहे है। इस कोरोना वाइरस के संक्रमण को देखते हुवे सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव ने विधायक निधि से 25 लाख की राशि से सर्व सुविधायुक्त एम्बुलेंस देने की घोषणा की है। इस एम्बुलेंस में एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम है।

विगत दिनों जब विधायक शासकीय अस्पतालों के निरीक्षण करने पहुंचे, तो डॉक्टरों से पूछा गया कि आपको अस्पताल में क्या कमी है। जिस पर डॉक्टरों द्वारा विधायक से निवेदन किया गया कि हमारे यहां सर्व सुविधायुक्त एम्बुलेंस की आवश्यकता है। जिसे विधायक ने सहर्ष स्वीकार कर एम्बुलेंस देने की घोषणा कर दी।

नगरी शासकीय अस्पताल में 50 बिस्तर कोविड हॉस्पिटल, 30 बिस्तर सेंटर आक्सीजन सप्लाई तथा 20 नग छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था है। मरीजों को जरूरत पडऩे पर ऑक्सीजन दिया जाता है। साथ ही नगरी स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना के इलाज हेतु सभी आवश्यक दवाई जैसे-रेमडेसिविर इंजेक्शन, आइव्रमेकटीन टेब इत्यादि आवश्यक दवाई पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। प्रतिदिन 200-250 टेस्ट किट उपलब्ध हो रहा है एवं आरटीपीसीआर टेस्ट 1100 वर्तमान में उपलब्ध है। साथ ही 250 बेड का आइसोलेशन बनाया गया है। 81 मरीजों को इसमें भर्ती किया गया था, जिसमें 37 मरीज कोरोना से जंग जीतकर अपने घर जा चुके है। 

अभी तक 40026 लोगों को कोरोना वेक्सीन नगरी ब्लॉक में लगा दी गई है। ग्राम पंचायत में जो क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाई गई है, वो स्वास्थ्य विभाग की सतत् निगरानी में कोरोना ग्रसित मरीजों को किसी प्रकार तकलीफ होने पर 108 के माध्यम से कोविड केयर सेंटर नगरी में ईलाज के लिए लाया जा रहा है।

सिहावा विधायक ने क्षेत्र वासियों से अपील किए है कि समय-समय पर हाथ धोये, मास्क का उपयोग करे, लोगों से दूरी बनाकर रखे, सेनेटाइजर का प्रयोग करे। स्वास्थ्य असहज महसूस होने पर अपने आप को अपने परिवार से अलग कर तत्काल अस्पताल जाकर इलाज कराए और अपनी जान की रक्षा करे।
 


अन्य पोस्ट