धमतरी

कलेक्टर ने लिया स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा
13-Apr-2021 8:28 PM
कलेक्टर ने लिया स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 13 अपै्रल।
कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने प्रशासन द्वारा किए गए इंतजाम का जायजा लेने कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने कोविड केयर सेंटर कुरूद, चरमुडिय़ा में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भखारा का दौरा किया। 

 सोमवार को धमतरी कलेक्टर मौर्य कुरूद के पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र में बने 50 बिस्तरयुक्त कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। यहां भर्ती 36 मरीजों में से कुछ से चर्चा कर कलेक्टर ने  उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। साथ ही कुरूद क्षेत्र में धनात्मक मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए आक्सीजन सिलिंडर की संख्या बढ़ाने तथा अन्य मूलभूत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए। इसके उपरांत वे कुरूद के समीपस्थ ग्राम चरमुडिय़ा पहुंचे, जहां पर हायर सेकण्डरी स्कूल को 100 बिस्तरयुक्त कोविड केयर हॉस्पिटल के तौर पर विकसित करने एवं आवश्यक साधन-संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश एसडीएम  सुनील शर्मा को दिए। 

इस दौरान कलेक्टर ने दोहराया कि सिर्फ ऐसे मरीजों को ही होम आइसोलेशन की सुविधा दी जाए, जिनके घर पृथक् कमरे व टॉयलेट हों। इसके अलावा शेष मरीजों को हरहाल में आइसोलेशन केन्द्र में ही भर्ती कराएं। साथ ही कोरोना संबंधी आदेश-निर्देशों का अक्षरश: पालन करने व गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भखारा का निरीक्षण कर वहां की हाल हकीकत देखी।
 


अन्य पोस्ट