धमतरी

सीआईडी अफसर बनकर घूमते एक पकड़ाया
12-Apr-2021 3:08 PM
सीआईडी अफसर बनकर घूमते एक पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 12 अप्रैल।
कल फर्जी सीआईडी अफसर बनकर घूमते हुए एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से कैमरा, माइक, वॉकी-टॉकी, नीली बत्ती लगी सफेद रंग की कार जब्त किया गया है।

पुलिस के अनुसार 11 अप्रैल की शाम करीब सवा 4 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार क्रमांक सीजी 07 एलए 9999 में सीआईडी का मोनो बना है, नीली बत्ती लगी है तथा उक्त कार में क्राइम इंटेलिजेंस डिटेक्टिव प्रेसिडेंट छत्तीसगढ़ ऑल इंडिया क्राइम (सीआईडी) लिखा है। 

सूचना पर तत्काल कोतवाली पेट्रोलिंग एवं यातायात प्रभारी मौके पर पहुंचकर कार चालक से पूछताछ किए। पूछताछ में उसने अपना नाम अजय दास निवासी सिविल लाइन जिला अस्पताल के पीछे धमतरी बताया। किन्तु उसकी गतिविधियां एवं वेशभूषा संदिग्ध लगने पर विस्तृत पूछताछ व तस्दीक करने हेतु थाना लाया गया। उक्त व्यक्ति ने काम्बेट ऑपरेशन के दौरान पुलिस द्वारा पहने जाने वाली वेशभूषा केमोफ्लाइज पेंट धारण किया था। विस्तृत पूछताछ में उक्त व्यक्ति द्वारा छल कारित करते हुए लोकसेवक के सदृश्य वेशभूषा धारण कर विभागीय प्रतीक को अपने कार में लगाकर प्रतिरूपण करना व घूमते हुए पाया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 170, 419 का घटित करना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

आरोपी के कब्जे से कैमरा, माइक, वॉकी-टॉकी, नीली बत्ती लगी सफेद रंग की कार जब्त कर आरोपी अजय दास 50 वर्ष निवासी धमतरी को गिरफ्तार किया गया है।


अन्य पोस्ट