धमतरी

सिहावा विधायक ने हितग्राहियों को दी स्वेच्छानुदान व जनसंपर्क निधि
11-Apr-2021 10:08 PM
सिहावा विधायक ने हितग्राहियों को  दी स्वेच्छानुदान व जनसंपर्क निधि

नगरी, 11 अप्रैल। उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव की अनुशंसा पर हितग्राहियों को स्वेच्छानुदान एवं जनसम्पर्क निधि चेक द्वारा प्रदान की गई।

विधायक द्वारा स्वेच्छानुदान राशि भूमिका ग्राम दिनकरपुर 10000 रुपये, खिलेश्वरी साहू ग्राम घटुला 50000 रुपये, धर्मेन्द्र कोसरे ग्राम घटुला 50000 रुपये,प्रभाबाई ग्राम छिपली 50000 रुपये,ललित कुमार साहू पंडरीपानी 50000 रुपये,बिंदुलाल साहू नगरी 30000 रुपये, वेदप्रकाश ध्रुव अमाली 20000 रुपये एवं जनसम्पर्क निधि से पुनारद राम मरकाम ग्राम घटुला 25000 रुपये,योगेश कुमार ग्राम घटुला 5000 रुपये,अवधराम मरकाम ग्राम गुडऱापारा 5000 रुपये,रामेश्वर ध्रुव ग्राम गुडऱापारा 5000 रुपये, श्याम लाल ग्राम पाँवद्वार 5000 रुपये,गोदावरी ग्राम घटुला 5000 रुपये चेक द्वारा प्रदान किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी भूषण साहू,विधायक प्रतिनिधि नगरी रुद्रप्रताप नाग, अध्यक्ष सरपंच संघ राजू सोम,राजेन्द्र ठाकुर एवं  कांग्रेसजन उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट