धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 28 मार्च। सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव की अनुशंसा पर ग्राम पंचायत सिरसिदा के आश्रित ग्राम रावनसिंघी मे बालका नदी पर 2 करोड़ 94 लाख की लागत से एनीकट निर्माण की स्वीकृति आदेश राज्य सरकार से प्राप्त हुआ है।
गौरतलब है कि क्षेत्र की विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव द्वारा लगातार क्षेत्र के सभी नदी - नालों के संवर्धन एवं संरक्षण हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर सिंचाई एवं ग्रामवासियों के निस्तारी सुविधा हेतु स्टॉप डैम एवं एनीकट निर्माण की मांग की गई थी जिस पर कार्यवाही करते हुए राज्य सरकार ने बालका नदी पर एनीकट निर्माण को मंजूरी दी है
सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव ने बालका नदी पर एनीकट निर्माण की स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर सिहावा क्षेत्र की विधायक के प्रयासों की सराहना कर पीसीसी सदस्य लखन लाल ध्रुव, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी भूषण साहू,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव कैलाश नाथ प्रजापति, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मगरलोड डीहु राम साहू,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव अखिलेश दुबे, विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रताप नाग,अख्तर खान,सुरेंद्र धनंजय,श्यामसुंदर सिन्हा,कैलाश जैन, माखन भरेवा,अमृत लाल नाग,उत्तम गोलछा,भानेन्द्र ठाकुर,निकेश ठाकुर, राघवेंद्र वर्मा,पार्षद जियाउद्दीन रिज़वी,प्रफुल्ल अमतिया,जितेंद्र ध्रूव, सोहन चतुर्वेदी, टिकेश्वर ध्रुव, सुनीता निर्मलकर,एल्डरमेन भरत निर्मलकर,नरेश छेदैय्या,पेमन स्वर्णबेर,अय्यूब खान, राजेन्द्र ठाकुर, भगवान सिंह नाग,छन्नू मरकाम, सन्त राम नेताम, सुखचंद ध्रुव, महेंद्र धेनुसेवक, लक्ष्मी साहू, पिंकी यदु,आसिफ खान,हिदेश सोनवानी,लक्ष्मी नारायण,परमानन्द,टेश्वर ध्रुव,अनवर रजा,सचिन भंसाली,पम्मी ठाकुर,भूपेंद्र वर्मा,हेमू साहू,शकुंतला ठाकुर,विमला मरकाम,फारूख खान,युंका अध्यक्ष कुलदीप साहू, महेंद्र पांडे,अध्यक्ष एनएसयूआई अदित्य तिवारी,अकरम खान,मनीष तिवारी, तेजेन्द्र भट्ट,सोनू चौहान, सोहेल मंसूरी,नदीम अली,प्रदीप सोन,ईशु अली, अंकुश देवांगन एवं समस्त जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेस जनों ने विधायक महोदया का आभार व्यक्त किया।