धमतरी

विधायक ने दी क्षेत्रवासियों को होली की बधाई
27-Mar-2021 5:07 PM
 विधायक ने दी क्षेत्रवासियों  को होली की बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 मार्च।
समस्त क्षेत्रवासियों को होली पर्व की बधाई देते हुए विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा है कि, होली का पर्व भारत की परंपरा का प्रमुख पर्व है और प्राचीन गौरवशाली परंपरा का उदाहरण है। होली का पर्व हमें अधर्म, असत्य और अन्याय जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियों से लडऩे की प्रेरणा देती है, यह पर्व सभी के जीवन में खुशियों और उन्नति की सौगात लेकर आए। इस अवसर पर क्षेत्र में सामाजिक समरसता, धार्मिक सद्भाव और आपसी भाईचारे का जज्बा वर्ष पर्यंत कायम रहे, ताकि क्षेत्र में शांति और सद्भावना का वातावरण बन सके।

कोरोना महामारी कुछ दिनों तक नियंत्रित होने के बाद फिर से इनका वृहद प्रसार हो रहा है, अत: आप सभी से करबद्ध निवेदन करती हूं कि इस महामारी से लडऩे के लिए हमें यह त्योहार घर पर ही रहकर मनाना होगा और इसके प्रसार को रोकने के लिए हमें सभी को साथ चलकर कोरोना महामारी के गाइडलाइन का पालन करते हुए होली के पर्व को हर्ष, उमंग, और सद्भावना के रंगों से परिपूर्ण मनाएं। कोरोना महामारी को देखते हुए आवश्यक जागरूकता और सावधानी को भी अवश्य बरते। साथ ही साथ स्वास्थ विभाग, पुलिस विभाग, एवं मिडिया कोरोना के बचाव के लिए अपने-अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं, वह भी अपने को सुरक्षित रखते हुए कर्तव्यों का निर्वहन करें। इसी सद्भावना के साथ समस्त क्षेत्रवासियों को होली के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं ।
 


अन्य पोस्ट