धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 27 मार्च। कोविड-19को लेकर जारी नए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए होली पर्व संयमित एवं सुरक्षित ढंग से मनाने का निर्णय शांति समिति की बैठक में लिया गया।
शुुक्रवार शाम को थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी रामनरेश सेंगर ने बताया कि शासन द्वारा 144 धारा लागू किया गया है। एक ही स्थान पर 5 से अधिक व्यक्ति इक_ा नहीं होना है। सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग अनिवार्य है। डीजे लाउडस्पीकर पूर्ण प्रतिबंध है। नगाड़ा बजाने 4 लोग शामिल हो सकते हैं। होली पर्व संक्रमण काल में भीड़ नहीं लगाना है। एक दूसरे पर जबरदस्ती गुलाल नहीं लगाना हैं। होली पर शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस जवान 24 घंटे तैनात रहेंगे । बैठक में जनप्रतिनिधियों ने होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए हाईस्पीड और तीन सवारी बाइक चालकों पर कार्यवाही करने एवं नगर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने, नगर के प्रमुख चौक-चौराहों में पुलिस की तैनाती की मांग की ।
इस अवसर पर सीएमओ मनोज जायसवाल, मनीष साहू, डुमेश साहू,विशाखा साहू,आशीष शर्मा, प्रमोद साहू, मनोज अग्रवाल, कृष्णकांत साहू, मालक राम साहू, निरंजन सिन्हा, मो.यूसुफ, विनोद चंद्राकर, कमल शर्मा, मूलचंद सिन्हा, योगेंद्र सिन्हा, यशवंत साहू, योगेश चंद्राकर, संतोष प्रजापति आदि उपस्थित थे।