धमतरी

खिलाडिय़ों को हुनर दिखाने का मंच प्रदान करता है प्रतियोगिता-डीपेंद्र
25-Mar-2021 4:55 PM
खिलाडिय़ों को हुनर दिखाने का मंच प्रदान करता है प्रतियोगिता-डीपेंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 25 मार्च।
विभिन्न आयोजनों के माध्यम से निरंतर खेलों के नए आयाम को उच्च शिखर की ओर पहुंचाने के लिए विभिन्न आयोजन क्षेत्र के अंतर्गत किया जाता रहा है, उसी तरह शहीद संतोष नेताम  की स्मृति में रॉयल्स एण्ड यूथ फ्रेंड्स क्लब गागरा के तत्वाधान में आयोजित भव्य रात्रिकालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम गागरा में किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। 

उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को हुनर दिखाने का अच्छा आयोजन होता है प्रतियोगिता, जिसमें क्षेत्र की हमारे प्रतिभावान खिलाड़ी निरंतर अपने प्रदर्शन से नाम रोशन कर रहे हैं, मैं समस्त विजयी खिलाडिय़ों को बधाई देता हूं, एवं जो इस खेल विधा में हार का सामना किए हैं वह आने वाले समय में हार को जीत में बदल कर आगे बढऩे का प्रयास करें तो निश्चित ही उनको जीत मिलेगी, इसका मैं विश्वास दिलाता हूं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने कहा कि खेल कोई भी हो हार और जीत लगा रहता है, लेकिन हमको उस से ऊपर उठकर निरंतर खेल भावना से जीत की ओर अग्रसर होना चाहिए। प्रतियोगिता में प्रथम रॉयल्स एवं यूथ फ्रेंड्स क्लब गागरा , द्वितीय नवागांव (कण्डेल) एवं तृतीय स्थान एमडब्ल्यूडी धमतरी मकेश्वर वार्ड  हासिल किए। जिसको कार्यक्रम के अतिथियों के द्वारा पुरस्कार एवं शील्ड प्रदान किया गया।

 इस अवसर पर जनपद सदस्य रामाधार साहू, वीरेंद्र साहू, कोमल सार्वा,  सचिन साहू, विजय कुमार, दुर्गेश साहू, रवि शंकर,  लोकेश्वर साहू, मनीष शर्मा, उमेश साहू, रमेश साहू, गौकरण साहू, कृपा राम साहू, दिलीप नेताम, फलेश साहू, रामानंद साहू, कुलेश्वर तिवारी, सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी एंव ग्रामीण उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट