धमतरी
घायल छात्रा का हाल चाल जानने अस्पताल पहुंचे एनएसयूआई कार्यकर्ता
19-Mar-2021 4:44 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
धमतरी ,18 मार्च, शासकीय महाविद्यालय सिहाद (भखारा) की पढऩे वाली छात्रा जिनका दो दिन पूर्व कॉलेज से लौटते वक्त उनके सहेलियों के साथ ट्रक की चपेट में आने से दुर्घटना में घायल हो गयी थी। उसका हालचाल जानने एनएसयूआई कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे।
ज्ञात हो कि एक छात्रा का दुर्घटना स्थल में ही मृत्यु हो गई । जबकि लेखनी साहू को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया था। छात्रा के परिजनों ने बताया कि लेखनी साहू का स्थिति में पहले से काफी सुधार आ रहा है और बहुत जल्दी ठीक हो कर घर लौट जायेगी ।
जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता निखिलेश देवान ने छात्रा को हर मुमकिन सहयोग देने की बात कही। अस्पताल में जिलाध्यक्ष राजा देवांगन,विजेंदर रामटेके ,विनय गंगबेर व राहुल साहू उपस्थित रहे ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे