धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 13 मार्च। आज जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा नगरी व मगरलोड विकासखंड में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने धमतरी पहुंचे। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष कार्यालय रायपुर रोड बठेना चौक में कार्यकर्ताओं से भेंट करने रुके, जहां कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रभारी मंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जिला अध्यक्ष से संगठन के बारे में विशेष चर्चा की व ब्लॉक अध्यक्षों को जल्द से जल्द बूथ स्तर तक कमेटी गठन करने का निर्देश दिया।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, महापौर विजय देवांगन, पूर्व विधायक हर्षद मेहता, पूर्व विधायक लेखराम साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर, पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार, कोषाध्यक्ष सलीम रोकडिया, जिला महामंत्री आलोक जाधव, विजय गोलछा, ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर देवांगन, आकाश गोलछा, हरमिंदर छाबड़ा, असरफ रोकडिय़ा, तनवीर कुरैशी, विक्रांत पवार, कृष्णा मरकाम, खेमराज चंद्राकर, सद्दाम गौड़, राकेश मौर्य, डिकेश देवांगन, गीताराम सिन्हा, भास्कर सिन्हा, भागवत साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।