धमतरी

75 हीरेसंग 1 बंदी, बाइक भी जब्त
12-Mar-2021 5:40 PM
75 हीरेसंग 1 बंदी,  बाइक भी जब्त

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 12 मार्च।
कल 75 नग हीरे के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 22.5 कैरेट के 75 नग हीरे कीमती 90,000 रुपये व मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।  
कल थाना नगरी को मुखबीर से सूचना मिली कि मैनपुर गरियाबंद तरफ से एक मोटर साइकिल का चालक अपने पास बहुमूल्य रत्न हीरे लेकर बिक्री के लिए नगरी तरफ ग्राहक ढूंढते हुए आ रहा है। उक्त सूचना से थाना प्रभारी नगरी विनय कुमार पम्मार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। 

पुलिस अधीक्षक के द्वारा त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देश देने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नगरी नीतीश ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नगरी विनय कुमार पम्मार द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर कार्रवाई के लिए सांकरा रोड की ओर तत्काल रवाना हुए।

पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर तत्काल घेराबंदी की गई। कुछ ही देर में संदेही वाहन चालक के आने पर घेराबंदी कर रोककर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम श्रवण नेताम (37) गरदुला थाना मैनपुर जिला गरियाबंद बताया। जिसकी तलाशी लेने पर श्रवण नेताम के पास से छोटे-छोटे आकार के 75 नग हीरे रत्न वजनी 4.5 ग्राम, 22.5 कैरेट कीमती 90000/- रुपये करीब बरामद किया गया। बहुमूल्य रत्न हीरा रखने के संबंध में कोई कागजात पेश न करने की स्थिति में उसके कब्जे से बरामद 75 नग हीरा को जब्त किया गया। आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया ।

आरोपी श्रवण नेताम को गिरफ्तार किया गया। उसके विरुद्ध थाना नगरी में जुर्म पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड हेतु जेएमएफसी न्यायालय नगरी में पेश किया गया।  
 


अन्य पोस्ट