धमतरी

छिपली में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
10-Mar-2021 5:46 PM
 छिपली में मनाया गया  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 10 मार्च।  ब्लॉक मुख्यालय से लगे ग्राम छिपली में नव जागृति महिला स्व सहायता समूह, शक्ति स्व सहायता समूह, लक्ष्मी स्व सहायता समूह, महामाया स्व सहायता समूह एवं नवनीत महिला मंडल द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।
समिति के अध्यक्ष आनंदी सोम, पद्मनी बिसेन, अंबिका नेताम, चमेली सेन के निर्देशन में विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रस्सा खींच, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, सुई धागा के साथ-साथ गीत भाषण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के अध्यक्ष भूषण साहू तथा अध्यक्षता सरपंच संत नेताम ने की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में हृदय साहू, लक्ष्मीनाथ सोम, केशव प्रसाद सोम, छन्नूलाल नेताम, हेमंत ध्रुव,  तोषण कश्यप, खेदु राम सोम, श्रीमती भारती सेन, श्रीमती कौशल्या साहू, श्रीमती जयंती साहू के आतिथ्य में पुरस्कार वितरण किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती सोना बाई साहू, श्रीमती कमलेश्वरी सोम, उमा नागरची, चमेली बाई नगरची, रिद्धी देव,  भुनेश्वरी साहू, सुरेखा साहू, भानकी सोम, जगबति साहू, संतोषी साहू, ताराबाई यादव, रिया साहू, सावित्री यादव, ओम बाई साहू, ललिता साहू, शांति बाई साहू, पूर्णिमा देव, मानबाई साहू, रश्मि यादव, उमा साहू, दुर्गा साहू के साथ-साथ ग्राम व मोहल्लावासी उपस्थित थे।कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक ओमप्रकाश देव ने किया।
 


अन्य पोस्ट