धमतरी

सिहावा विधायक ने पंचायतों को दिए पानी टैंकर
03-Mar-2021 7:57 PM
सिहावा विधायक ने पंचायतों  को दिए पानी टैंकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 3 मार्च।  मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव द्वारा विधायक निधि मद से तीन ग्राम पंचायतों आमगांव,सिहावा,बेलरगांव मे एक एक पानी टैंकर कुल मिलाकर तीन पानी टैंकर 4500 लीटर क्षमता का प्रदान किया गया।

ग्रामों में शादी , नहावन, दशगात्र, छ_ी, सामाजिक कार्यकम,गांवो के निर्माण कार्यों मे पेयजल व्यवस्था हेतु विधायक द्वारा पानी टैंकर प्रदाय करे गए है आगे चलकर अन्य पंचायतों मे भी पानी टैंकर प्रदाय करने की बात कही गई है।

इस अवसर पर पी सी सी सदस्य एल एल ध्रूव,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव कैलाशनाथ प्रजापति, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी भूषण साहू, विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रताप नाग,अख्तर खान, भानेन्द्र ठाकुर,कमलेश मिश्रा,राजेन्द्र ठाकुर,अमृत लाल नाग,सरपंच आमगांव आत्माराम शोरी,सरपंच सिहावा सचिन ठाकुर,सरपंच बेलरगांव उमेन्द्र दिवान,माखन भरेवा,महेंद्र धेनुसेवक,जियाउद्दीन रिज़वी,प्रफुल्ल अमतिया,टिकेश्वर ध्रूव, जितेंद्र ध्रूव, सुनीता निर्मलकर,भरत निर्मलकर, नरेश छेदैय्या,पेमन स्वर्णबेर,टेश्वर ध्रुव,सचिन भंसाली,अनवर रजा,राजू कावड़े,कुलदीप साहू,अकरम खान,सोनू चौहान ,मनीष तिवारी,सोहेल मंसूरी,ईशु अली,तेजेन्द्र भट्ट,अदित्य तिवारी,नदीम अली,प्रदीप सोन ने विधायक महोदया का आभार व्यक्त किया है।


अन्य पोस्ट