धमतरी

कुरूद बस स्टैंड के पास से जेब से मोबाइल चोरी कर भाग रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
22-Feb-2021 6:07 PM
कुरूद बस स्टैंड के पास से जेब से मोबाइल चोरी कर भाग रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 फरवरी।
कुरूद बस स्टैंड के पास से जेब से मोबाइल चोरी कर भाग रहे आरोपी को पुलिस ने दौडक़र पकड़ा।
प्राय: ऐसा अवसर बहुत कम ही परिलक्षित होता है, जब घटना के दौरान घटना कारित कर भाग रहे आरोपी को पुलिस दौडक़र पकड़ ले। ऐसा ही एक वाक्या  कुरूद सांधा चौक बस स्टैंड में घटित हुआ, जब हाईवे पेट्रोलिंग 1 स्टाफ आपस में तब्दीली कर रहे थे।

रविवार को धमतरी निवासी व्यापारी सुरेश मेहता अपने व्यवसाय के सिलसिले में कुरुद गए थे। काम खत्म करने के बाद कुरूद से वापस धमतरी आने के लिए कुरुद साँधा चौक में बस का इंतजार कर रहे थे। दोपहर करीब 2 बजे बस आने पर उसमें चढ़ते समय एक चोर उनका मोबाइल जो शर्ट के ऊपर जेब में रखा हुआ था, उसे निकाल कर भागने लगा। व्यापारी के द्वारा चोर चोर आवाज लगाने पर पास खड़ी हाइवे पेट्रोलिंग 1 के स्टाफ आरक्षक भुनेश्वर त्रिपाठी के द्वारा चोर को दौड़ाकर पकड़ लिया। नाम पता पूछने पर अपना नाम रियाज़ खान उम्र 24 वर्ष निवासी जामा मस्जिद के पास धमतरी बताया। व्यापारी के कीमती मोबाइल को वापस करते हुए चोर को कुरुद पुलिस के सुपुर्द किया गया। 

पुलिस ने बताया कि रियाज़ खान आदतन चोर है, जिसके विरुद्ध थाना कुरूद में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट