धमतरी
सडक़ सुरक्षा को बढ़ावा देने छात्र छात्राओं के लिए प्रतियोगिता
13-Feb-2021 5:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 13फरवरी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2021 के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार यातायात शाखा धमतरी द्वारा सडक़ सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से धमतरी शहर स्थित हाई स्कूल बठेना, सरस्वती शिशु मंदिर, शासकीय बालक स्कूल, नत्थू राम जगताप स्कूल धमतरी में स्कूली छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देने कार्यशाला आयोजित की गई । उक्त कार्यशाला में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए जन जागरूकता पाम्पलेट वितरण किया गया ।
इसी क्रम में आयोजित निबंध, स्लोगन, चित्रकला प्रतियोगिता में स्कूली छात्र छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। उक्त प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के समापन समारोह में पुरस्कृत भी किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे