धमतरी
अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष के हाथों उर्दू लाइब्रेरी का उद्घाटन
11-Feb-2021 10:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
धमतरी, 11 फरवरी। धमतरी प्रवास पर आए अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा के हाँथों मदरसा दारूल उलूम गौसिया रज़वीया श्यामतरई धमतरी में उर्दू लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन पश्चात लाइब्रेरी एवं मदरसा का अवलोकन किया ।
मदरसा को कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु अल्पसंख्यक आयोग द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ दिलाने का अश्वासन दिया ।
मदरसा के सचिव हामिद रज़ा ने बताया कि उर्दू भाषा के प्रचार प्रसार के लिए लाईब्रेरी हेतु छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी द्वारा डेस्क, कुर्सियां, अलमारी, किताबें एवं स्टेशनरी उपलब्ध कराई गई है।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से वरिष्ठ कांग्रेसी हाजीअशरफ रोकडिय़ा, तारिक़ रज़ा क़ादरी, मोहम्मद तनवीर उस्मान, शोएब रोकडिय़ा, शब्बीर चिश्ती, आशीष फ्रांसीस, उर्दू अकादमी के सचिव एम आर खान एवं मदरसा के स्टाफ उपस्थित रहा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


