धमतरी

सार्वजनिक स्थल पर कब्जा, कॉलोनीवासी बेमुद्दत धरने पर
11-Feb-2021 4:59 PM
सार्वजनिक स्थल पर कब्जा, कॉलोनीवासी बेमुद्दत धरने पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 11 फरवरी।
एक दबंग पर कॉलोनी के सार्वजनिक स्थल  पर जबरिया कब्जा जमाने के विरोध में प्रियंका गृह निर्माण सहकारी समिति के रहवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। 

गुरुवार को कुरुद तहसील ऑफिस के सामने तंबू लगा अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे  प्रियंका कॉलोनी पंजीयन क्रमांक 154 में रहने वाले 58 परिवार के लोग का आरोप है कि गार्डन की भूमि को अफसर द्वारा गलत ढंग से निजी व्यक्ति को बटांकन कर दिया गया है। वे अवैध कब्जा करने, नल-जल, चौकीदार व्यवस्था को प्रभावित करने के विरोध में न्याय की मांग कर रहे हैं । 

कॉलोनीवासी निर्मल चन्द्राकर, गोपाल राव मगर, रुक्मणी रमन चंद्राकर, भारत भूषण साहू ने बताया कि पूर्व सरकार में प्रभावशाली नेता के एक करीबी  व्यक्ति द्वारा गार्डन के लिए आरक्षित भूमि में कब्जा किया जा रहा है। अफसर द्वारा गलत बटांकन का मामला वर्तमान में अनुविभागीय अधिकारी के यहां विचाराधीन है इसके बावजूद उक्त भूमि में निर्माण किया जा रहा है । 

मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों तक की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। हताश होकर उन्हें आंदोलन का सहारा लेना पड़ रहा है। कॉलोनी के लोगों ने इस बात पर भी आपत्ति जताई है कि आवासीय भूखंड को कुछ लोग व्यवसायिक प्रयोजन के लिए उपयोग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन आंख मुदें  बैठा है। धरना-प्रदर्शन में खिलेंन्द्र चन्द्राकर, योगेश्वर साहू, विशंभर साहू ,उषा चंद्राकर, अनुसुइया साहू, ओमप्रकाश चंद्राकर, जेठू राम यादव, भगवान सिंह कश्यप, सरिता चंद्राकर, रामेश्वरी,चोवाराम साहू , रोहित सिंगसर्वे, भगवान कश्यप, प्रहलाद धुव, जुगल किशोर शर्मा, शशीकांत साहू आदि शामिल थे ।
 


अन्य पोस्ट