धमतरी

ऑटो पलटने से 2 मौतें, 4 घायल
05-Feb-2021 5:29 PM
ऑटो पलटने से 2 मौतें, 4 घायल

केरेगांव थाना क्षेत्र के हर्राकोटी की घटना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 5 फरवरी।
बुधवार शाम से शुरू हुआ हादसों का सिलसिला गुरुवार शाम तक जारी रहा।केरेगांव थाना इलाके में ऑटो पलटने से 2 महिलाओं की मौत हो गई वहीं 4  लोग घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार लोग ग्राम लसुनवाही से ग्राम हर्राकोटी की ओर जा रहे थे । हर्राकोटी घाटी के पास ढलान आने के कारण ऑटो का स्पीड अचानक बढऩे लगी जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया।

 बताया जा रहा है ऑटो में 10 लोग सवार थे जिसमें से लगभग 7 लोग घायल हो गए। हाइवे पेट्रोलिंग 02 को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को 108 के  माध्यम से जिला अस्पताल में इलाज हेतु पहुंचाया गया ।इलाज के दौरान लहसुनवाही निवासी अमेरिका यादव 48 वर्ष की 6.30 बजे और ग्राम कानीडबरी थाना अर्जुनी निवासी कुंजबाई यादव 58 वर्ष की मौत हो गई। गंगाबाई, उत्तम नेताम, कुमारी यादव और अग्नि बाई घायल हैं।

घायलों ने बताया कि  अपने यादव समाज के परिजन के घर शादी के टिकावन कार्यक्रम में जा रहे थे । तब ऑटो चालक को बोला गया कि ढलान आ गया ऑटो को रोक दो,ऑटो चालक ऑटो को नही रोक पाया और अनियंत्रित होकर ऑटो केरेगांव से लगभग 4 किलोमीटर दूर हर्राकोटी घाटी में जा गिरा।
 


अन्य पोस्ट