धमतरी

सेवानिवृत्त सैनिक का कुरूद में भव्य स्वागत
04-Feb-2021 4:51 PM
 सेवानिवृत्त सैनिक का कुरूद में भव्य स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 4 फरवरी।
फौज में रहते हुए राष्ट्र प्रेम के जज्बे के साथ देश सेवा करने वाले सैनिक बारना निवासी दिलीप निषाद को सेवानिवृत्त होने के बाद कुरुद आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। नगरवासियों ने उनका  फूलमाला व तिलक लगाकर अभिनंदन किया और सबने मिलकर कारगिल चौक में शहीद स्मारक पर शस्त्र-पूजन व अमर शहीदों को  श्रद्धांजलि दी। 

देश और फौज के लिए लोगों का प्रेम देख अभिभूत दिलीप ने सभी का आभार जताते हुए  कहा कि मैंने अपने सेवाकाल में पूरे समर्पित भाव के साथ कार्य किया और आगे भी देशसेवा के लिये संकल्पित रहूंगा। 

इस अवसर पर सभापति मनीष साहू,विचार मंच प्रदेश अध्यक्ष रमेश पांडेय,डिफेंस एकडमी कुरूद के संचालक योगेश साहू,रूपेंद्र साह, मुकेश कश्यप, तुकेश साहू,सन्तोष प्रजापति,योगेश ,ऐश्वर्य ,श्रवण , जयन्द्र ,वेदप्रकाश ,सन्तोष ,चेतेश्वर ,प्रियेश ,नंदकिशोर ,शांतिलाल, केशव ,अनुप यादव, तुषार साहू,अमित ,लोमस, झरना , गुंजन , नीता, डीगेश चंद्राकर आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट