धमतरी

आधा दर्जन नकाबपोशों ने शराब दुकान के गार्डों को बंधक बना तिजोरी ले भागे
02-Feb-2021 1:45 PM
आधा दर्जन नकाबपोशों ने शराब दुकान के गार्डों को बंधक बना तिजोरी ले भागे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 2 फरवरी।
सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात 6 से 8 नकाबपोशों ने दो गार्ड को बंधक बनाकर देशी शराब दुकान के अंदर रखे तिजोरी का ताला को तोडऩे की कोशिश की, नहीं टूटने पर तिजोरी चोरी कर ले गए जिसमें लगभग 6 लाख रुपये थे। आज सुबह पुलिस अफसर घटनास्थल पहुंच जांच में जुट गए हंै। 

पुलिस के अनुसार रात 1 से 1.30 बजे के बीच 6 से 8 नकाबपोशों ने पहले बिजली गुल किया, उसके बाद दुकान के बगल वाले रुम में सो रहे गार्ड लीला राम कोसले, नरेन्द्र कोसले के दरवाजा में दो चोर डंडे लेकर खड़े रहे। बाकी चोर दुकान के ताला को तोडक़र अंदर घुसे। तिजोरी के ताला को तोडऩे का बहुत प्रयास किया गया, मगर नहीं टूटा। तिजोरी को अपने साथ ले गए। 

चोरों ने घटना को मात्र 20 मिनट में अंजाम दिया। डरे सहमे गार्ड ने इनकी सूचना पुलिस विभाग को दी। पुलिस आने से पहले चोर भाग गए थे। तिजोरी में बिक्री की रकम 5 लाख 81 हजार रुपये है। 
आज सुबह एसपी बीपी राजभानू, एसडीओपी सारिका वैध, टीआई विनोद कतलम मौके में पहुंचकर जांच में जुट गए हंै। डाग स्क्वॉड की मदद ली गई। वह अंग्रेजी शराब दुकान के पास जाकर रुक गया।
 


अन्य पोस्ट