धमतरी

सेवा समाप्ति पूर्व शिक्षकों का किया गया सम्मान
31-Jan-2021 7:43 PM
 सेवा समाप्ति पूर्व शिक्षकों  का किया गया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 31 जनवरी। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उक्त आयोजन माह जनवरी में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों के लिये किया गया था जिसे नई पारी का नाम दिया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षकों को शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित करने के साथ सेवानिवृति उपरांत देय स्वत्वों, अवकाश नगदीकरण, जीआईएस आदि की स्वीकृति आदेश प्रदान की गई।

कार्यक्रम में उपस्थित सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों द्वारा अपने सेवाकाल के अनुभव से अवगत कराते हुए भाव विभोर हो गये। पेंशनर संघ प्रांताध्यक्ष व जिलाध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम आयोजन की प्रशंसा करते हुए पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के मांग को रखा गया। अंत में पेंशन व अन्य स्वत्वों के भुगतान में सरलीकरण किये जाने जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया। साथ ही इस प्रकार के आयोजन माह दिसंबर 20 एवं जनवरी 21 से प्रारंभ किया तथा हर महीने कार्यक्रम जिला स्तर पर आयोजन करने की बात कही गई।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकांश लोगों ने माना कि सेवानिवृत्ति के बाद अधिकांश लोगों को कार्यालयों के चक्कर लगाना पड़ता है। लेकिन धमतरी जिले में डीईओ के प्रयास से एक नई शुरूवात की गई जिसमें सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों को सेवानिवृत्ति के पूर्व ही त्वरित भुगतान करने का जो प्रयास किया गया है, निश्चित रूप से यह प्रयास काफी सराहनीय है।

डीईओ डॉ. रजनी नेल्सन ने बताया कि आज सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों का सम्मान करते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है। सेवानिवृत्ति के पूर्व उनके भुगतानों को लेकर उनके मन में एक पीड़ा थी कि अधिकांश लोगों के मन में यह बात घर कर गई थी कि सेवानिवृत्ति के बाद कार्यालय के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं।

यही कारण है कि धमतरी पदस्थापना के पहले ही यह निश्चित कर लिया था कि अनुकंपा नियुक्ति एवं पेंशन प्रकरण का निराकरण उनकी प्रमुख प्राथमिकता रहेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि आज सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान करते हुए अपने आप को काफी भावुक महसूस कर रही हूं क्योंकि इस दौर से हम सबको एक न एक दिन गुजरना है। उन्होंने यह भी कहा कि सेवानिवृत्त होने से उनकी जवाबदारी खत्म नहीं होती जबकि यहीं से उनकी नई पारी की शुरूवात होने जा रही है। मैं सभी लोगों से निवेदन करती हूं कि वे सेवानिवृत्ति के बाद भी विभाग में अपनी सक्रियता बनाकर रखेंगे। कार्यक्रम का संचालन लेखापाल रमेश देवांगन ने किया।

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को देय स्वत्वों का भुगतान किया गया। इसमें शांतिलाल साहू प्रधान पाठक शा प्रा शाला सरसोंपुरी को अवकाश नगदीकरण 652228 रूपये, जीआईएस राशि 176156 रूपये, एफबीएफ राशि 25984 रूपये, योगेंद्र कुमार गौर प्रधान पाठक शा मा शाला घठुला को अवकाश नगदीकरण 638848 रूपये, जीआईएस राशि 192835 रूपये, एफबीएफ राशि  14799 रूपये, भागवत प्रसाद वर्मा प्रधान पाठक शा मा शाला कोर्रेमुडा को अवकाश नगदीकरण 602112 रूपये, जीआईएस राशि 168580 रूपये, लोकनाथ सिन्हा प्रधान पाठक शा मा शाला मड़ेली को अवकाश नगदीकरण 633472 रूपये, जीआईएस राशि 171477 रूपये प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.रजनी नेल्सन, पेंशनर संघ के प्रांताध्यक्ष यशवंत देवान, पेंशन कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष कृपाशंकर मिश्रा, गजेंद्र, डॉ.आरएन मिश्रा, एल आर मगर, आर के देवांगन, जिला स्काउट गाईड उपाध्यक्ष संजय जैन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट