धमतरी

देव मिलन कार्यक्रम, आरु साहू का सम्मान
31-Jan-2021 5:07 PM
देव मिलन कार्यक्रम, आरु साहू का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 31 जनवरी।
विकासखंड नगरी के भतकापारा कसपुर में गांव की परंपरा अनुसार देव मिलन का कार्यक्रम ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित हुआ। मेला के दौरान ग्राम कसपुर के मेला स्थल पर बारह मुहल्ले से सुशोभित ग्राम कसपुर के देवी देवताओं का आगमन हुआ। वहीं ग्रामीणों ने आदिम परंपरा अनुसार देवी देवताओं का फूल पहनाकर स्वागत किया। रात्रि में भतकापारा में राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता हुई।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर छत्तीसगढ़ की राजकीय गीत अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार .... सिहावा नगरी के गायिका ओजस्वी (आरु) साहू ने प्रस्तुत की। 
ग्रामीणों ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज साक्षी जिला पंचायत सदस्य धमतरी और अध्यक्षता कर रही ग्राम की सरपंच नीता मरकाम का जोरदार स्वागत किया। मंच के माध्यम से आयोजक समिति और ग्रामीणों ने आरु साहू का सम्मान किया। डांस प्रतियोगिता में विभिन्न जिले से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया। 

इस दौरान सामूहिक नृत्य में प्रथम प्रतिमा डांस ग्रुप जांजगीर चांपा रही, द्वितीय स्वरागिनी रतनपुर, तृतीय बेबी जूनियर डोमा नया रायपुर, चतुर्थ अमर ज्योति नवागांव कंचना रायपुर, युगल नृत्य में प्रथम बबलू एवं साथी उद्यन्ती, द्वितीय नीशा नटराजन जरौद आरंग, एकल नृत्य प्रथम अंजली दिवान रायपुर, द्वितीय योगीराज रायपुर रहे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव के अध्यक्ष कैलाश नाथ प्रजापति, विधायक प्रतिनिधि बेलरगांव अख्तर खान, सरपंच राजू सोम, जनपद सदस्य उमेश देव की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम आयोजन में जयलाल नेताम, ईश्वर लाल वट्टी, महावीर सिंह, सोपसिंग नेताम, रोहित सिन्हा, भावसिंह नेताम, नवलसिंह, बृजलाल, जोहन नेताम, जोहरलाल, शिवनाथ, अनकूराम, अगनुराम, बुधराम, गोविंद नेताम, कामता प्रसाद, चिंताराम, हेमलाल मरकाम के साथ समस्त ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा।
 


अन्य पोस्ट